रायगढ़, 4 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छाल थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में ग्राम मधुवनपारा में की गई दबिश के दौरान भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद की गई और आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि शिवनारायण श्रीवास नामक व्यक्ति ग्राम छाल मधुवनपारा स्थित अपने निवास के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना की तस्दीक कर तत्काल गवाहों के समक्ष दबिश दी गई, जहां आरोपित शिवनारायण श्रीवास (उम्र 31 वर्ष) निवासी बड़े देवगांव थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (वर्तमान पता मधुवनपारा छाल, जिला रायगढ़) को मौके पर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर 10 लीटर, 5 लीटर वाले प्लास्टिक जरकिन तथा एक 2 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक बॉटल में करीब 14 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत एक हजार 400 है। टीआई मोहन भारद्वाज द्वारा आसपास चेक कराया गया, जहां शराब बनाने के पात्र और महुआ पास रखने के प्लास्टिक डिब्बे मिले जिसे मोके पर नष्ट किया गया। जब्त शराब को मौके पर पंचनामा के तहत ज़ब्त कर आरोपित के विरुद्ध छाल थाना में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59-क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
कोहली-रोहित की कब होगी वापसी ? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट, बोले– 'अच्छी बात ये है कि दोनों..'
इंदौर का वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल देश में सर्वोत्तम: स्पीकर वासुदेव देवनानी
(अपडेट) पिथौरागढ़ वाहन दुघर्टना में 8 की मौत, 6 घायल
कांवड़ मेला : हरिद्वार से बीते 5 दिनों में 82 लाख शिवभक्त ले जा चुके हैं गंगाजल
(अपडेट) हथियारबंद बदमाशों ने पावर ग्रिड पर की चोरी, कर्मियों को बनाया बंधक