अनूपपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और गर्भवती पत्नी पर बेरहमी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में इससे 55 वर्षीय मां की मौके पर ही माैत हो गई। वहीं पत्नी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडाेल मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताराडन वार्ड नंबर 11 निवासी 32 वर्षीय श्यामलाल कोल का शुक्रवार को पत्नी सरोज कोल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जब मां ननबाई कोल ने बीच-बचाव किया तो नशे में चूर श्यामलाल ने आपा खो दिया और पहले मां और फिर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट इतनी हिंसक थी कि मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी सरोज कोल को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वह अभी भी बेहोशी की हालत में है।
घटना की सूचना पर अनूपपुर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी श्यामलाल को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया। आरोपी घटना के बाद भी वहीं बैठा हुआ मिला था। पुलिस ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। आरोपी श्यामलाल कोल के विरुद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध की धारा 103(1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
मृतिका के परिजनों एवं आसपास रहने वाले लाेगाें ने बताया कि श्यामलाल कोल महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता था और करीब 05 दिन पहले ही गांव घर लौटकर आया था। आराेपित आये दिन पत्नी और मां से विवाद झगड़ा करता था, शुक्रवार की शाम श्यामलाल गर्भवती पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट कर रहा था तभी मां नानबाई कोल द्वारा बीच बचाव करने पर गुस्से में श्यामलाल कोल ने मां के साथ पटिया से इतनी बार मारपीट की गई कि मौके पर ही मां की मृत्यु हो गई और गंभीर स्थिति में घायल पत्नी सरीज कोल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वह अभी भी बेहोशी की हालत में है। पुलिस ने आरोपी श्याम लाल कोल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लेकर अन्य साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए जनता को जागरूक करते हैं : राज पुरोहित
इंग्लैंड से लौटते ही कानूनी पचड़े में फंसे नितीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रु की धोखाधड़ी का आरोप
फैशन शो के बैकस्टेज का माहौल कैसा होता है? तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर कर बताया
बीवी के चार-चारˈ पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड, खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल, अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
बेटियों के बलात्कारियोंˈ से जब माँ ने कहा – अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी, अभी वह 14 साल की ही है