– उप मुख्यमंत्री शुक्ल एआई तकनीक आधारित “डेंटल एंड ओरल हेल्थ कैंपेन 2025” में हुए शामिल
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता अभियान समाज में जनस्वास्थ्य चेतना को नई दिशा प्रदान करते हैं। राज्य सरकार दंत स्वास्थ्य और मुखरोगों की रोकथाम हेतु व्यापक प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दाँतों से जुड़ी बीमारियाँ अब केवल सौंदर्य या दर्द तक सीमित नहीं हैं, ये समस्याएं अन्य रोगों और अंगों को प्रभावित करने का कारक बन सकती हैं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल मंगलवार शाम भोपाल में डेंटल सर्जन एसोसिएशन के“डेंटल एंड ओरल हेल्थ कैंपेन 2025” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एसोसिएशन के तकनीकी नवाचारों और सामाजिक सहभागिता के अभियान की सराहना की।
कैंपेन में निःशुल्क मुख एवं दंत जांच शिविर, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, जनजागरूकता रैली, विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में दंत एवं मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, ओरल कैंसर की रोकथाम और उसकी प्रारंभिक पहचान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में एआई तकनीक के उपयोग से जागरूकता फैलाने के लिए विशेष वीडियो प्रदर्शित किए गए। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश शुक्ल सहित भोपाल के सभी डेंटल कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारतीयों को बार-बार धमका रहा अमेरिका, अब कहा- 'वीजा रद्द होगा और भविष्य में भी नहीं मिलेगा, अगर...'
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरानˏ
मिंत्रा पर चला ईडी का डंडा, 1,654 करोड़ रुपये के FDI से जुड़ा है मामला
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को 'राजनीति का फरेबी' बताया
मैनचेस्टर टेस्ट : राहुल और यशस्वी की मजबूत शुरुआत, लंच तक भारत 78/0