नई दिल्ली, 22 अप्रैल . भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित विस्डन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर घोषित किया गया है.
वहीं महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने भी इतिहास रचते हुए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का सम्मान हासिल किया. इस बार इन सम्मानों में भारतीय क्रिकेट का शानदार दबदबा रहा.
बुमराह ने रचा अनोखा कीर्तिमान, बने ‘वर्ष के सितारे’
साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट 20 से कम की औसत से लेने वाले पहले गेंदबाज़ बनकर नया इतिहास रच दिया. विस्डन के संपादक लॉरेंस बूथ ने उन्हें वर्ष का सबसे बड़ा सितारा बताते हुए कहा कि बुमराह इतने खतरनाक और अनूठे गेंदबाज़ रहे कि उनके खिलाफ बनाए गए रन दोगुने माने जाने चाहिए थे. बुमराह ने इस दौरान 71 टेस्ट विकेट 15 की औसत से चटकाए और टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन भी बनाया.
स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 1659 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 एकदिवसीय शतक जड़े, जो किसी भी महिला क्रिकेटर के लिए एक वर्ष में नया कीर्तिमान है. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 149 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई.
निकोलस पूरन बने विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर घोषित किया गया.
‘पांच क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ में सर्रे का दबदबा
इस बार विस्डन के ‘वर्ष के पाँच क्रिकेटर’ में सर्रे काउंटी के तीन खिलाड़ियों — गस एटकिन्सन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरल — को शामिल किया गया. इनके अलावा हैम्पशायर के लियाम डॉसन और इंग्लैंड महिला टीम की सोफी एक्लेस्टोन को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया.
न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सम्मान
भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिचेल सैंटनर की 13 विकेट की धमाकेदार गेंदबाज़ी ने न्यूजीलैंड को 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई और भारत की 2012 के बाद पहली घरेलू टेस्ट श्रृंखला हार का कारण बनी. इसके लिए सैंटनर को विस्डन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
—————
दुबे
You may also like
Vivo X200 Ultra Launched With Snapdragon 8 Elite, 200MP Telephoto Camera, and 2K AMOLED Display
लड़की खुशी-खुशी गई थी बॉयफ्रेंड के साथ घूमने, लेकिन लड़के के मन में था पाप, फिर दिन बाद मां-बाप को मिली ऐसी खबर कि ι
आगरा में 9 साल के बच्चे की हत्या: चाची ने किया अपराध
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मौलाना का विवादास्पद वीडियो
22 अप्रैल को शंखासुर योग बनने से इन राशी लोगों को अपने काम में सफलता मिल सकती है…