रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज श्रीधाम वृंदावन से अपने परिकरों के साथ गुरुवार को रांची पहुंचे।
स्वामीजी श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में आयोजित त्रीदिवसीय वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव में शामिल होने के लिए रांची आए हैं।
उल्लेखनीय है कि 18वें वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव के सारे कार्यक्रम स्वामीजी की अध्यक्षता और निर्देशन में संपन्न होंगे। 18 जुलाई को को कलश स्थापना और यजमान संकल्पम का कार्यक्रम होगा।
19 जुलाई को श्रीसुदर्शन महाहोमम और दोपहर तीन बजे भगवान नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे और जो भक्त मंदिर जाकर भगवान का दर्शन नहीं कर पाते हैं, उन्हें उनके घर-दुकान तक जाकर दर्शन देंगे।
वहीं 20 जुलाई को भगवान और महालक्ष्मी का कल्याणोत्सव होगा। श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य ने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। श्रीस्वामी जी ने गुरुदेव परमहंस श्रीभगवानदासाचार्य जी महाराज के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि गुरुदेव के संकल्प से ही यहां रांची में दिव्य देश का निर्माण हुआ है और भक्तों के अभीष्ट फलदाता भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर अपने पूरे वैभव के साथ यहां विराजमान हैं और भक्तों पर लगातार कृपा कर रहे हैं।
स्वामी जी ने कहा कि भगवान को विराजमान हुए 18 वर्ष पूरे हो गए हैं और विशेष बात यह है कि इस वर्ष भगवान के विशेष कृपापात्र हरे – हनुमान और गरुड़ जी सेवा – मुद्रा में पधार कर विराजमान हुए हैं। गुरुदेव हरे – हनुमान जी के चरणों में विराजमान हैं। अद्भुत दर्शन है और भक्तों के लिए विशेष लाभदायक है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Saiyaara Box Office Day 1: अहान पांडे की 'सैयारा' ने पहले ही दिन बना दिया रिकॉर्ड, अक्षय,आमिर, सनी सबको पछाड़ा
माँ के गर्भ में 'बुकिंग' और फिर पैदा होते ही बच्चे की तस्करी, गिरोह ऐसे करता था काम
भारी बारिश से लबालब होने वाला है राजस्थान का ये बांध, एक बार फिर छलकने के करीब पहुंचा डेम
नॉन-वेज परोसा तो खैर नहीं... KFC आउटलेट में पिंकी चौधरी की दादागिरी, गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल का हंगामा
बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी राहत! देर रात जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी, अब लबालब होने में रह गई केवल कुछ ही सेंटीमीटर की दूरी