सिलीगुड़ी,10 मई . सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाईवे-2 पर घटी है. मृतक व्यवसायी का नाम विश्वजीत दास (45) है. वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी थे.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी शुक्रवार देर रात पानीटंकी से अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
आज से अजमेर के बाजार रात नाै बजे हो जाएंगे बंद
India-Pakistan tension: जैसलमेर और श्रीगंगानगर से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द, फलोदी में बसों का संचालन बंद
उत्तराखंड में 'लुटेरी दुल्हन' का मायाजाल, शादी का झांसा देकर युवाओं को बना रहीं कंगाल ) “ ≁
अंडे के साथ खा लें ये सब्जी, फिर जो होगा चमत्कार देख नहीं होगा यकीन ˠ
पति ने पत्नी की पीट-पीट कर की हत्या