– संभाग स्तरीय टास्क फोर्स वन वृत्त इंदौर की बैठक सम्पन्न
इंदौर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदर में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभाग स्तरीय टास्क फोर्स वन वृत्त इंदौर की बैठक गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में कमिश्नर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर दोषियों को कारावास और जुर्माना, दोनों से दंडित किये जाने की कार्रवाई की जाये। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जाये। अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र में वन अमले, पुलिस बल एवं प्रशासन के साथ सामूहिक गस्ती की जाये।
बैठक में आईजी अनुराग, संयुक्त आयुक्त डी.एस. रणदा, जनजातीय कार्य विभाग इंदौर संभाग के डिप्टी कमिश्नर बृजेशचन्द्र पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अजाक इंदौर संभाग शेरसिंह भूरिया, मुख्य वन संरक्षक पी.एन. मिश्रा, डीपीओ आर.एस. भदौरिया, माइनिंग अधिकारी जगदीप नामदेव, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक एस.के. जैन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. पूर्णिमा गडरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। गूगल मीट के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण, इंदौर संभाग के सभी जिलों के जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक एवं वनमण्डलाधिकारी, उपायुक्त परिवहन, जिला खनिज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने इंदौर संभाग में टास्क फोर्स के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संभाग के सभी जिलों में अवैध वन कटाई और परिवहन के सक्रिय गिरोह पर अंकुश लगाया जाये। संभाग के अधिकांश जिले में जनजातीय वर्ग बहुल संख्या में है। जनजातीय वर्ग की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये जंगली जानवरों के हमले से बचाव किया जाये।
संभागायुक्त ने कहा कि सेंधवा और बड़वानी वन मण्डलों की वन भूमि पर अपात्र कब्जाधारियों के बेदखली हेतु वन, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाये। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की सीमा पर खैर वनोपज की तस्करी पर नियंत्रण के लिये वन विभाग के साथ पुलिस विभाग सतर्कता दिखायें। साथ ही खण्डवा वन वृतत के बड़वाह वन मण्डल में वन अधिकार क्षेत्र में उल्लेखित भूमि का रकबावार सर्वे सीमांकन का कार्य जिला स्तर पर किया जाये, ताकि भविष्य में अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो। बैठक में सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को वन अमले द्वारा समझाईस देने के बावजूद भी जो लोग लगातार असहयोग करते हैं उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होना चाहिये।
बताया गया कि खण्डवा जिले के वन परिक्षेत्र गुडी सामान्य अंतर्गत जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा 2130 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ये भविष्यवाणी टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले -ˈˈ अब सब बदलने वाला है
भारत की 5 ऐसी जेल जहां जाने के लिए आपको अपराधˈˈ नहीं करना पड़ेगा
इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इसˈˈ सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने
Success Story: कर्ज में डूबी कंपनी को बना दिया कुबेर का खजाना! 19 की उम्र में किया कुछ ऐसा कि होने लगी पैसों की बारिश
'10 गुना तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ', सरसों के तेल में मिलाएं 2 देसी चीजे, जड़ों से ही मजबूत निकलेंगे बाल