रियासी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की माहोर तहसील के भद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई जब भूस्खलन ने एक खड़ी ढलान पर स्थित घर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर मलबे में दब गया। घटना के समय घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।
अधिकारी ने बताया कि सात लोग मलबे में दबे हुए थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। मलबे में दबे सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान घर के मालिक नजीर अहमद पुत्र बहार दीन निवासी बद्दर, उनकी पत्नी वजीरा बेगम, बेटे बिलाल अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद मुबारक और मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है। नजीर अहमद के सभी पांच बेटे नाबालिग थे।
जिला प्रशासन ने पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से भारी बारिश के दौरान सतर्क रहने और असुरक्षित इमारतों में रहने से बचने की अपील की है।
———–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
आखिर कौन है ये लड़की, जिसने किया ससुर के बहू से संबंध बनाने की रस्म का दावा, वायरल दावे पर पुलिस ने खोली सच्चाई!
डॉक्टर की भी हुई बोलती बंद। हींग और मिश्री के साथ मिलाकर खा लें ये पत्ते महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं`
एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप: भारत ने 50 स्वर्ण पदकों के साथ रचा इतिहास, हासिल किया शीर्ष स्थान
आपदा में सौतेले व्यवहार के लिए भाजपा को माफ नहीं करेगी जनता : मल्ली
मध्य प्रदेश में बरस रही आसमानी आफत, इंदौर में बारिश से सड़कें डूबीं-घरों में भरा पानी, बड़वानी में गांव जलमग्न