– नगर निगम आयुक्त द्वारा भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा बैठक
इंदौर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने भवन अनुज्ञा शाखा से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन अनुज्ञा से संबंधित सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। भवन अनुज्ञा की अनुमति प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
आगामी श्री गणेश चतुर्दशी विसर्जन समारोह को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त वर्मा ने भवन अधिकारियों एवं निरीक्षकों को निर्देशित किया कि झांकी मार्ग पर स्थित जर्जर एवं खतरनाक भवनों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे श्रद्धालुओं एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बैठक में आयुक्त वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवाचारों को अपनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके लिए सभी निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए तथा धूल और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करवाया जाए।
आयुक्त शिवम वर्मा के इन निर्देशों से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर में विकास कार्यों के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता मिले। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिलाˈˈ एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत औरˈˈ इसके तुरन्त असरदार समाधान
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खानेˈˈ की प्लेट से जुड़ी है वजह
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होताˈˈ हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
MP weather update: महाकाल की नगरी उज्जैन सहित धार, श्योपुरकलां में भारी बारिश का अलर्ट, आधे प्रदेश जोरदार बारिश