अगली ख़बर
Newszop

घाटशिला उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देगी भाकपा माले

Send Push

रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . घाटशिला उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देगी भाकपा माले

भाकपा माले लिबरेशन घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो के प्रत्यानशी सोमेश सोरेन को समर्थन देगी.

यह घोषणा पार्टी के महासचिव दीपंकर भटटाचार्य ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्त्ता में की.

मौके पर उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट होकर इस चुनाव में झामुमो के साथ खड़ा है. दीपंकर ने उम्मीद जताया कि झामुमो उम्मीद्वार विजयी होकर घाटशिला की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.

उन्होंने बताया कि भाकपा माले के विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो लगातार घाटशिला की जनता के संपर्क में हैं और जल्द ही वहां उनका प्रचार-अभियान शुरू होनेवाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा को Jharkhand में अलग-थलग किए बगैर Jharkhandियों के जल-जंगल-जमीन और रोजगार के संघर्ष को अपने मुकाम पर नहीं पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अभी भी भाजपा के डबल इंजन राज में व्याप्त भ्रष्टाचार, कॉरपोरेट लूट, किसानों की जमीन की छिनतई को नहीं भूली है.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें