 
 
  
 
  
 
बलरामपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आज शुक्रवार सुबह ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) आयोजित की गई. एकता दौड़ पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान पर समाप्त हुई. दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग सहित युवा, अधिकारी-कर्मचारी व आमनारिकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
कलेक्टर राजेंद्र कटारा व जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया. इस दौरान अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, चेतन बोरघरिया, आर. एन. पाण्डेय, अतिरिक्त Superintendent of Police विश्वदीपक त्रिपाठी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सहित आम नागरिक मौजूद रहे.
दौड़ समाप्त होने के पश्चात खेल मैदान में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर अतिरिक्त Superintendent of Police विश्वदीपक त्रिपाठी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने युवाओं से देश की एकता और विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. अधिकारियों ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है. सभी को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया.
उल्लेखनीय है कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी पटेल की 150 जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया. सभी वर्गों के लोगों ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीय भेदभाव जैसी संकीर्णताओं को त्यागकर एकता का संदेश दिया. और दौड़ में भाग लेकर संकल्प दोहराया कि वे देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भावना को सदैव बनाए रखेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
 - बांके बिहारी कॉरिडोर: टकराव टालने के लिए 'संवाद' की पहल, गोस्वामी समाज के साथ की बातचीत
 - दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई स्वच्छ, 2025 में अब तक का सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता स्तर दर्ज
 - पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो भाइयों की दर्दनाक मौत
 - IND vs AUS के बचे हुए 3 टी20 से मुख्य गेंदबाज हुआ बाहर, बिना चोट के इस वजह से नाम लिया वापस, जानिए वजह
 - मर्दानाˈ कमजोरी और कम सेक्स ड्राइव से हैं परेशान? खाली पेट खाएं ये चीज और 5 फायदे पाएं﹒





