नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट ने त्योहारी सीजन के तहत अपने कार्यबल में विस्तार किया है। फ्लिपकार्ट ने इसके तहत 2.2 लाख से ज्यादा लोगों को अल्पकालिक रोजगार देने का ऐलान किया है। इसमें महिलाओं की नियुक्ति में 10 फीसदी की वृद्धि और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना और ध्यान देना शामिल है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह अपने ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल के लिए आपूर्ति शृंखला, लॉजिस्टिक्स और अंतिम छोर तक डिलीवरी क्षेत्र को मजूबत कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 2.2 लाख से अधिक अल्पकालिक रोजगार के अवसर सृजित करेगी। इसमें पिकर, पैकर, सॉर्टर और डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की भूमिकाएं शामिल है।
कंपनी ने कहा, ‘‘त्योहारों से पहले फ्लिपकार्ट 28 राज्यों में रोजगार के अवसर दे रहा है और बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है। इसके साथ ही 2.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन, अंतिम छोर तक पहुंच और छोटे एवं मझोले शहरों में भर्तियों के साथ फ्लिपकार्ट का लक्ष्य आगामी त्योहारों में बड़े पैमाने पर विस्तार करना है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट छोटे एवं मझोले शहरों में 650 नए त्योहारी आपूर्ति केंद्र भी खोलेगी।
फ्लिपकार्ट ने कहा कि कंपनी अपने बहुप्रतीक्षित शॉपिंग फेस्टिवल, ‘द बिग बिलियन डेज’ की तैयारी में जुटा है। वहीं, ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस अपने कर्मचारियों, साझेदारों और अखिल भारतीय लॉजिस्टिक्स को मजबूत कर रहा है, ताकि तेजी और सटीकता के साथ उच्च-मात्रा में डिलीवरी की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई यहˈ तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देनेˈ लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
पीएम मोदी के जापान दौरे से पहले भारत ने की रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा
कप्तान हरमनप्रीत सिंह को उम्मीद, हॉकी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करेगा भारत
टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग तरह से प्रभावित करती है : अध्ययन