जैसलमेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्वर्णनगरी जैसलमेर दीपावली पर सोने की तरह चमकी. नगरपरिषद ने पूरे शहर को रोशनी से जगमग कर दिया. सोनार फोर्ट से लेकर शहर के मुख्य चौराहों, पार्कों, डिवाइडरों और सरकारी इमारतों तक आकर्षक एलईडी लाइटों से सजावट की गई है, शाम ढलते ही पूरा शहर झिलमिल रोशनी से जगमग हो गया.
जैसलमेर की पहचान सोनार किला पर कलरफुल लाइटिंग की गई. किले के आसपास की गलियां और चौक भी दीपमालाओं से सजे रहे. शहर के प्रमुख सर्किल हनुमान सर्किल, विजय स्तंभ, व्यास सर्किल, गीता आश्रम सर्किल, एयरफोर्स सर्किल और गड़ीसर सर्किल पर रंगीन लाइटों की आकर्षक झिलमिलाहट ने लोगों को आकर्षित किया.
खूबसूरत लाइटिंग से जगमग शहर की सड़कों पर रात को शहरवासियों के साथ पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. बच्चे और युवाओं ने आतिशबाजी का आनंद लिया, तो परिवार मंदिरों और बाजारों में दीप प्रज्ज्वलित कर एक-दूसरे को बधाइयां देते दिखे. मुख्य बाजारों में मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर भी दिनभर रौनक रही.
नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया- इस बार शहर को सजाने के लिए विशेष रूप से एनर्जी-सेविंग एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया गया. इनसे न सिर्फ आकर्षक सजावट हुई, बल्कि बिजली की बचत भी हुई. कई स्थानीय संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों ने भी दीपावली की सजावट कर शहर को चमकाने में सहयोग दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
पाकिस्तान विश्व कप से बाहर, भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा? समीकरण समझ लीजिए
गाजा में शांति समझौते से भारत के लिए कैसे बना नया मौका? डिटेल में समझ लीजिए एक-एक बात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां को जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव आज इंदौर और विदिशा जिले के दौरे पर, गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में होंगे शामिल
Railway Vacancy 2025: रेलवे में 1100 पदों पर आई सीधी भर्ती! 10वीं पास ITI वालों के लिए गोल्डन चांस, देखें एज लिमिट