भोपाल, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 69वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी 17 वर्ष बालक-बालिका एवं बेसबाल 14 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन Saturday , 7 नवंबर से आगाम 11 नवंबर तक किया जा रहा है. हॉकी में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. बेसबाल में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम भाग ले रही है. लगभग 450 बालक एवं 400 बालिकाएं तथा 100 से अधिक अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बॉल-बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं टीआईटी स्कूल आनंद नगर एवं एनसीसी ग्राउंड भेल भोपाल में आयोजित की जाएगी. हॉकी की प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई सेंटर ग्राउंड गोरेगांव, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मयूर पार्क लिंक रोड नंबर एक एवं ऐशबाग स्टेडियम में की जाएगी. सभी खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था भेल क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में की गई है. प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 नवंबर को एनसीसी मैदान भेल भोपाल में दोपहर 12 बजे होगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

चूहों कीˈ फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब﹒

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒




