जींद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरवाना सीआईए पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। आरोपित के कब्जे से गर्भ गिराने वाली 28 एमटीपी किट, ट्रामाडोल के 1782 नशीले इंजेक्शन, 600 नशीली एल्प्राजोलम की टेबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि कैथल रोड पर स्थित ढाकल गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर सतीश कुमार के पास भारी मात्रा में नशीली दवाएं हैं। सतीश गांव में नशीली दवा आदि बेचने का काम करता है। इस समय उसके मकान में भारी मात्रा में दवाएं रखी हुई हैं। सीआईए ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए रेड कर आरोपी को काबू कर लिया।
मौके पर राजपत्रित अधिकारी आबकारी विभाग के एईटीओ सुमित नेहरा, ड्रग कंट्रोलर गीता गोयल, डा. अजय श्योकंद को बुलाकर आरोपित के मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान सतीश के घर ट्रामाडोल के 1782 नशीले इंजेक्शन मिले। 600 के करीब एल्प्राजोलम टेबलेट और 28 एमटीपी किट मिली, जो गर्भपात के काम आती हैं। ये सभी दवाएं प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
रोजाना ₹43,22,79,00,000 बढ़ रही इस अरबपति की दौलत, खतरे में है एलन मस्क की कुर्सी
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ? साली – वो केसर खत्म हो गया था तो मैंने आपकी पॉकेट से.. पढ़ें आगे..
जीजा अपनी साली से चैटिंग करते हुए- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो, साली – जीजू आप बड़े वाले वो हो…पढ़ें आगे..
चमत्कारी ˏ दवा से कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण, सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
ACB की बड़ी कार्रवाई! करोड़पति निकला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर, तीन जिलों में 15 से ज्यादा लग्जरी प्रॉपर्टी का खुलासा