कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व आईपीएस और भाजपा नेता भारती घोष ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपना असंतोष सार्वजनिक किया।
दरअसल, भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित ‘नारी शक्ति सम्मेलन’ में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए नाराज़गी व्यक्त की।
भारती घोष इस समय भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं, बावजूद इसके बंगाल भाजपा नेतृत्व उन्हें अपेक्षित महत्व नहीं दे रहा है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित इस सम्मेलन में उन्हें बुलाया तक नहीं गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शायद जानबूझकर उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है और इसके पीछे किसी अदृश्य शक्ति का हाथ हो सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी इस मुद्दे पर राय मांगी है।
उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद पार्टी के अंदर खलबली मच गई है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि भाजपा के भीतर पुराने और नए नेताओं के बीच खींचतान भी इस विवाद का एक कारण है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भारती घोष मुकुल रॉय के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द