जयपुर, 15 अक्टूबर 2025 (Udaipur Kiran News) . Rajasthan भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कन्हैयालाल और एक निजी दलाल मजलिश खां को ₹1,30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी अलवर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत में बताया गया कि परिवादी के खिलाफ थाना कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज है, जिसकी जांच एएसआई कन्हैयालाल कर रहे थे. जांच अधिकारी कन्हैयालाल ने मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने और उसे अदालत में पेश करने के लिए अपने दलाल मजलिश खां के जरिए ₹1.50 लाख की रिश्वत की मांग की थी.
14 अक्टूबर 2025 को शिकायत की पुष्टि के लिए एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया. इस दौरान आरोपी कन्हैयालाल की उपस्थिति में उसके दलाल मजलिश खां ने परिवादी से ₹1.30 लाख की रिश्वत मांगते हुए सहमति जताई. इस पर एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई. आज 15 अक्टूबर को ट्रैप कार्रवाई के दौरान दलाल मजलिश खां ने परिवादी से रिश्वत की राशि लेकर थाना कोतवाली में आरोपी एएसआई कन्हैयालाल को दी. उसी समय एसीबी टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की रकम पुलिस थाने में आरोपी के अनुसंधान कक्ष में रखी टेबल की दराज से बरामद की गई.
यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक पुलिस (प्रथम) राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त Superintendent of Police टीएलओ महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
फर्रुखाबाद: महंत राजू दास ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को दी कड़ी चेतावनी
हत्यारोपित तीन को आजीवन कारावास की सजा, 30-30 हजार का अर्थ दण्ड
जीएसटी कार्रवाई के तहत ज़ब्त रेलवे माल को छोड़ने का आदेश
मप्र के ग्वालियर सहित सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण वातावरण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र
राजस्थानः झालावाड़ में पुलिस ने नशा माफिया श्यामलाल उर्फ श्यामा को किया गिरफ्तार