जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बार कौंसिल ऑफ Rajasthan, जोधपुर के एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में किया गया. काउंटर का उद्घाटन करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि कौंसिल का जयपुर में काउंटर आरंभ होने से शहर और आसपास के 17 जिलों के वकीलों और विधि विद्यार्थियों को अपने काम के लिए जोधपुर नहीं जाना पडेगा. समारोह में हाईकोर्ट के कई मौजूदा जजों के साथ ही महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और एएसजी भरत व्यास सहित अन्य वकील मौजूद रहे.
हाईकोर्ट की जयपुर बेंच की स्थापना साल 1977 में हुई थी. फिलहाल हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में हजारों की संख्या में अधिवक्ता वकालत करते हैं. इन वकीलों को कौंसिल से जुड़े कार्यों और सुविधाओं के लिए जोधपुर जाना पडता था. वहीं नए वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए भी अपने मूल दस्तावेजों को जोधपुर स्थित कौंसिल के कार्यालय में भेजना पड़ता था. एक्सटेंशन काउंटर खुलने से अब इस सभी कामों के लिए यहां आवेदन किया जा सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
RSSB Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों के लिए 8 नवंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए रोहतक के एसपी
12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा
भारतीयों के पास सोने की संपत्ति पाकिस्तान की GDP से 10 गुना अधिक
बिली इलिश के कॉन्सर्ट में प्रशंसक ने किया हमला, सुरक्षा ने बचाया