झज्जर, 4 मई . जिला झज्जर में रविवार को आयोजित की गई नीट ( यूजी) परीक्षा सभी आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके और नकल रहित संपन्न हुई. परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, ज़िला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया. इसके लिए स्वयं डीसी प्रदीप दहिया ने कमान संभाली और ज़िला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को डीसीपी लोगेश कुमार के साथ औचक निरीक्षण किए. उन्होंने परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन की नियमानुसार व्यवस्थाएँ देखी, सीसीटीवी के अलावा अन्य जरूरी व्यवस्था देखी, साथ ही परीक्षा केंद्र अधीक्षक व स्टाफ़ से भी पूछताछ की.
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि प्रश्न पत्र सही तरीक़े से गोपनीयता के साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुँचे. सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया. परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी. परीक्षा की संवेनशीलता को देखते हुए समूची व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए थे. परीक्षा के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को फॉलो किया गया. पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
नीट-यूजी परीक्षा के लिए झज्जर जिला में कुल छह केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर 1968 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी, जिनमें 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई,जबकि डिसएबल्ड परीक्षार्थियों के लिए यह समय सीमा 2 से 6 बजे निर्धारित थी.
रविवार को आयोजित नीट परीक्षा के लिए जिला में सभी छह परीक्षा केंद्रों पर 1968 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी, जिनमें 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यानी, जिला के छह परीक्षा केंद्रों पर 1920 परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी खुम्मार में 259, पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बीकानेर चौक) झज्जर में 397, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीकानेर चौक झज्जर में 465, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, झज्जर में 281, केंद्रीय विद्यालय, झज्जर में 237 और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, किलोई में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 281 परीक्षार्थियों ने नीट परीक्षा में भाग लिया. इनमें 7 डिसएबल्ड परीक्षार्थी भी शामिल रहे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
महागठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई : तारिक अनवर
पाकिस्तान के आतंकी सरगनाओं ने पहले ही स्वीकार कर ली हार : प्रदीप भंडारी
GSEB to Announce GUJCET and HSC Class 12 Results 2025 on May 5: Key Details and Access Instructions
04 अप्रैल से शनि हो रहे मार्गी शनिदेव की कृपा से इन 4 राशियों का बुरे समय ने छोड़ा साथ
अब मात्र 100 रुपये बचाने के चक्कर में कटेगा 10,000 का चालान.. यहां जानिए ट्रैफिक का नया नियम 〥