Next Story
Newszop

छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Send Push

हरिद्वार, 11 मई . रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से एक युवक फोन कर परेशान कर रहा था,जिसकी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा ने घर में रखा सल्फास खा लिया. जहरीला पदार्थ सेवन करने के बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उसे रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे,

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कोतवाल शशि भूषण श्रीवास्तव के अनुसार मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोप लगाया है कि एक युवक उनकी बेटी को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था,जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now