बलरामपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। पूरा मामला शंकरगढ़ का है।
मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम विनायकपुर निवासी राजेश ने जमीन सीमांकन के लिए तहसील में आवेदन दिया था। सीमांकन के लिए पटवारी महेंद्र कुजूर ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि, महेंद्र कुजूर पटवारी के क्षेत्र में ग्राम विनायकपुर नहीं आता है। उसकी दोस्ती विनायकपुर के पटवारी से है। बार -बार पैसे मांगे जाने और सीमांकन नहीं होने से परेशान पीड़ित राजेश ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी कार्यालय में की। सरगुजा एसीबी की टीम ने रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि के बाद आज गुरुवार को यह कार्रवाई की है।
पटवारी महेंद्र कुजूर जमीन सीमांकन के लिए रिश्वत लेने के लिए राजेश को शंकरगढ़ तहसील में बुलाया। राजेश जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी को सौंपा। तुरंत एसीबी की टीम ने आरोपित पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। घूसखोर पटवारी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। रिश्वत की रकम को भी टीम ने जब्त कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
महाराष्ट्र: सचिन कुर्मी की हत्या मामले में योगेश कदम ने एसआईटी जांच की घोषणा की
लॉर्ड्स टेस्ट : 99 पर नाबाद लौटे रूट, पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 251/4
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने किशनगंज में अमीन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के निर्णयों से विकास को मिलेगी दिशा: मोहन चरण माझी
वाराणसी: सावन से पहले ही डूब गए गंगा नदी के सभी घाट, नौका संचालन पर रोक, पर्यटन व्यापार पर होगा असर