— जमीन के विवाद को लेकर हत्या करने की सौतेले भाई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
औरैया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के थाना इलाके में अयाना में 10 नवम्बर को सेवानिवृत्त नायब सूबेदार पिता को बेटे ने कार से कुचल दिया था. इससे उनकी जान चली गई थी. मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार हत्यारोपित बेटे को शुक्रवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई हरिकेश गुप्ता ने टीम के साथ अयाना- रूपपुर मार्ग पर घेराबंदी कर कब्रिस्तान के पास से अयाना निवासी पदम पाल को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ उसके सौतेले भाई किरन कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया था कि 10 नवम्बर को सौतेले भाई पदम ने घर पर जमीन के विवाद में झगड़ा किया था. इसके बाद पिता सेवानिवृत्त नायब सूबेदार रमेश चंद्र पाल (85) शाम पांच बजे के करीब बड़े भाई मोती सागर के साथ तालाब किनारे टहल रहे थे. तभी पदम ने अपनी कार से कुचल कर पिता की हत्या कर दी थी.
आरोप लगाया कि पदम घर पर आए दिन जमीन के बंटवारे व पिता की पेंशन को लेकर विवाद करता था. बताया कि पिता ने सभी भाइयों को जमीन में बराबर का हिस्सा दिया था. इसके बाद भी भाई पदम ने कम हिस्सा मिलने की बात कह जबरन खेत जोत लिया था और पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. इसपर पिता ने 25 सितम्बर 2024 को अयाना थाना में शिकायत भी की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसको जेल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल