हल्द्वानी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू की सराहनीय पहल आज देखने को मिली है,हल्द्वानी में उत्तर भारत की राजनीति के पुरोधा, पूर्व Chief Minister स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती एवं पुण्यतिथि पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मंडी समिति परिसर में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया, साथ ही एक स्मृति पार्क की भी स्थापना की गई.
इस अवसर पर मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पंडित तिवारी के बहुआयामी राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वह ऐसे विरले नेता थे, जिन्होंने Uttar Pradesh और Uttarakhand – दोनों राज्यों में Chief Minister के रूप में कार्य किया. चार बार केंद्र सरकार में मंत्री और Andhra Pradesh के राज्यपाल जैसे पदों को भी उन्होंने गरिमा प्रदान की,Uttarakhand में औद्योगिक विकास की आधारशिला रखने वाले पंडित तिवारी ने सिडकुल की स्थापना जैसे ऐतिहासिक कार्य कर राज्य को एक नई दिशा दी,पंडित नारायण दत्त तिवारी जी का योगदान अविस्मरणीय है.
उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और देश-प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
रूप चौदस और दीपावली पर उदयपुर शहर में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए किन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध
हर महीने ₹591 जमा करें, बनें लखपति! SBI की 'हर घर लखपति स्कीम' का कमाल
BAN vs WI: पिच है कि खेत का मैदान, मुंह ताकते रह गई वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने मारी ली बाजी
'ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता` था होटल, फिर करता था काला जादू, और…
ओबीसी मोर्चा ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया