बोकारो, 6 मई .उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा. इसी क्रम में बोकारो जिले में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. जिले के बोकारो स्टील प्लांट क्षेत्र एवं गोमिया के आइईएल प्लांट क्षेत्र में मॉक ड्रिल होगा. इसका मकसद यह जांचना है कि जंग जैसे हालात, जैसे कि मिसाइल हमले या हवाई हमलों के दौरान आम जनता कितनी जल्दी अपनी सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो सकती है.
इस मॉक ड्रिल में असल हालात जैसे दृश्य पेश किए जाएंगे, मसलन हवाई हमले के सायरन बजेंगे, शहरों की बिजली बंद की जाएंगी, आम लोग शरण लेने का अभ्यास करेंगे और आपातकालीन सेवाएं तुरंत हरकत में आएंगी. इस मॉक ड्रिल का मकसद है अफरा-तफरी से बचाव, घबराहट को कम करना और जानें बचाना है.उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि यह वास्तविक आपदा नहीं हैं, कृप्या घबराएं नहीं. अपराह्न 04 बजे से 07 बजे तक जहां हैं वहीं सुरक्षित रहें (कार्य स्थान या घर), जिला प्रशासन का सहयोग करें.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
भारत ने कहा- "पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर"
पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के 5 सरल टिप्स
UP में शिक्षामित्रों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, अब करा सकेंगे मनचाहा ट्रांसफर; योगी सरकार का आदेश ˠ
हिंदू मक्का में यात्रा क्यों नहीं कर सकते: जानें कारण
कुरुक्षेत्र में दहेज के लिए पत्नी और बच्चों की हत्या का मामला