कोटा, 9 मई . शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस 11 मई के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चार दिवसीय सेवा कार्यों की श्रृंखला की योजना बनाई है. इस श्रंखला की शुरुआत नाै मई को रंगबाड़ी बालाजी मंदिर परिसर स्थित उद्यान में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर की गई.
इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने आम के वृक्ष पर पहला परिंडा बांधकर जल भरा. इसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने भी परिंडे लगाए और उनमें पानी भरकर गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने का संकल्प लिया.
इस मौके पर दिलावर ने कहा कि
सामाजिक सरोकार निभाना और सबके हित की चिंता करना हमारा धर्म है. हमें मूक पक्षियों से लेकर जरूरतमंद लोगों तक सभी की सेवा करनी चाहिए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर आयोजित करने की सलाह दी, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके.
सेवा कार्यों की रूपरेखा में 10 मई
काे प्रातः 10 बजे खड़े गणेश मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान
और उसी समय बंदा गांव की भील बस्ती में गरीब बच्चों को चप्पल वितरण
किया जाएगा. जन्मदिवस
के माैके पर प्रातः सात बजे रंगबाड़ी बालाजी मंदिर में गौसेवा, गायों को चारा-गुड़ खिलाया जाएगा.
प्रातः नाै बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण
मंत्री दिलावर के स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना के साथ विशेष प्रार्थना
की जाएगी. 12 मई
काे प्रातः नाै बजे से सायं 5:30 बजे तक रक्तदान शिविर का आयाेजन मेडिकल कॉलेज के सामने
स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में थाेगा. मंत्री मदन दिलावर पूरे समय शिविर में उपस्थित रहेंगे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे.
रात्रि आठ बजे रामचरण सर्कल स्थित जन संवाद कार्यालय में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना
की जाएगी.
भाजपा गणेश नगर मंडल अध्यक्ष रामचरण नगर, भाजपा नेता प्रहलाद गौतम और शिवचरण नागर ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम सामाजिक सेवा को समर्पित हैं और इनके लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
—————
/ रोहित
You may also like
भारत कर सकता है WTC 2027 के फाइनल की मेजबानी, ICC के साथ चल रही है बातचीत
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Scariest Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्म 'टॉक टू मी' , ओटीटी पर मचा रही है धमाल
चहेरे की खुरदुरी स्किन को रातो-रात एक जैसी स्मूथ स्किन बना देगा ये उपाय ˠ
एक महीने तक रोज खाएंगे एक संतरा, तो हैरान कर देंगे इसके फायदे; दूर भागने लगेंगी 5 परेशानियां ˠ