रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासक के खिलाफ नारे लगाए।
यह आंदोलन स्नातक सेमेस्टर चार के भूगोल की उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने की खबर सामने आने के बाद किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मौके पर महानगर मंत्री तुषार दुबे ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के गायब होने और परीक्षा परिणाम में देरी होना अत्यंत गंभीर मामला है। यह साबित करता है कि परीक्षा विभाग और परीक्षा नियंत्रक अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा ने कहा कि रांची वीमेंस कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग (सत्र 2022-26) के सेमेस्टर चार का परिणाम तुरंत प्रकाशित किया जाए और सेमेस्टर पांच की परीक्षा शीघ्र आयोजित हो। साथ ही, जैन कॉलेज में रूसा फंड से जुड़े घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में एसएफएस सह संयोजक अनिकेत सिंह, हर्ष राज, गोपाल चौहान, आनंद राय, कुमकुम गुप्ता सहित कई विद्यार्थी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे