Next Story
Newszop

पुरामहादेव मंदिर के साथ गुफा मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई

Send Push

बागपत, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में आने वाले 20 लाख से ज्यादा कांवड़ियों की सुरक्षा प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है। पुरा महादेव मंदिर के बाद गुफा बाबा मंदिर की सुरक्षा में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। बम डिटेक्शन टीम ने दोनों मंदिरों की जांच की है। एटीएस को सुरक्षा में लगाया गया है।

श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व, कांवड़ यात्रा में पुरा महादेव पर 20 लाख से ज्यादा शिवभक्त कांवड़ियों के आने का अनुमान है। जिसकी सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट भी है। पूरा महादेव मंदिर के साथ गुफा बाबा मंदिर को भी अलर्ट पर रखा गया है। यहां भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

जिसको लेकर एसपी सूरज कुमार राय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रतिदिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा और जरूरत के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल, एंटी-सैबोटेज टीम, स्थानीय खुफिया इकाई व डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर, आस-पास के पार्किंग स्थल, दुकानों तथा श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गहन जांच की गई। टीमों ने मेटल डिटेक्टर, स्निफर डॉग्स तथा अन्य उच्च तकनीक उपकरणों की सहायता से संभावित संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गयी।

संयुक्त टीम ने श्रद्धालुओं व आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें तथा अफवाहों से बचे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Loving Newspoint? Download the app now