हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। हरिद्वार में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चंडी पुल की एप्रोच रोड धंस गई। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
बारिश के कारण हरिद्वार में सड़कें जलमग्न हो गई। सड़कों के धंसने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बारिश के कारण चंडी पुल की एप्रोच रोड धंस गई। इससे यातायात रोकना पड़ा। ट्रैफिक को नए पुल से रवाना किया गया। उधर, चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग पर भी भू-धंसाव देखने को मिला। जिसके बाद मंदिर का पैदल मार्ग एहतियातन बंद कर दिया गया है।
दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण चंद्रयाचार्य चौक, कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में जल भराव देखने को मिला। चंद्राचार्य चौक पर कई गाडि़यां फंस गई। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी देते हुए हरिद्वार के श्यामपुर थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि चंडी पुल का एप्रोच मार्ग धंसने से कुछ देर के लिए वाहनों को डायवर्ट किया गया। इसके बाद वाहनों को वन वे मार्ग से निकाला गया। चंडी देवी पैदल मार्ग पर भी बारिश के कारण कुछ जगह भू धसाव हुआ है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल