Next Story
Newszop

बाबा साहेब के अपमान पर अखिलेश यादव माफी मांगें : अतुल गर्ग

Send Push

गाजियाबाद, 30 अप्रैल . समाजवादी पार्टी के ओर से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई ने नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया. इस माैके पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब के अपमान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से दलित समाज जवाब मांग रहा है.

अतुल गर्ग ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे महामानव की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसमें अपनी तस्वीर जोड़ना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से किया गया अत्यंत निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण कृत्य है. यह न केवल एक घटिया राजनीतिक नौटंकी है, बल्कि करोड़ों दलितों के आत्मसम्मान, संघर्ष और अस्मिता पर सीधा हमला है.

महानगर भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि अखिलेश यादव का यह कृत्य दलित समाज के साथ धोखा है. समाजवादी पार्टी को बाबा साहेब की छवि का राजनीतिक उपयोग तुरंत बंद करना चाहिए और देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.

अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अमित कल्याणी ने सवाल उठाया कि आज तक समाजवादी पार्टी में किसी भी दलित नेता को शीर्ष नेतृत्व क्यों नहीं सौंपा गया? क्या दलित समाज केवल पोस्टर और भाषणों के लिए है? दलित समाज अब प्रतीकों के छलावे में नहीं आने वाला. वे अब सच्चे प्रतिनिधित्व और सम्मान की मांग कर रहे हैं.

विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी इस अपराध में उनकी सहमति को दर्शाती है. बाबा साहेब का अपमान अब सहन नहीं किया जाएगा. विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की तुलना कोई नहीं कर सकता. उनके साथ की गई कोई भी छेड़छाड़ संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों के खिलाफ है.

भाजपा महामंत्री सुशील गौतम ने कहा कि दलित समाज अब जाग चुका है. वे इस प्रकार की दिखावटी राजनीति को पहचान चुके हैं और भाजपा के साथ खड़े हैं जो उन्हें सच्चा सम्मान देती है. इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, पार्षद राजीव शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व

सर्वप्रथम विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

—————-

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now