वाराणसी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने औचक निरीक्षण किया और वहां चिकित्सीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता तथा साफ़-सफ़ाई की स्थिति की जांच की। मंत्री डॉ दयाशंकर ने मरीजों को उनकी समस्याओं को सुना और चिकित्सकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार देने के लिए निर्देशित किया।
डॉ दयाशंकर ने आयुर्वेद महाविद्यालय में मरीजों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्राचार्य से ध्यान देने के लिए कहा। दवा कक्ष में पहुंच कर मंत्री ने लोगों के पर्चे पर लिखी दवाओं को पढ़ा और अधिक मांग वाली दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने दवा की कमी न होने पाने के लिए निर्देश देते हुए समय पर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सकों सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
ताजा` खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
भारत की 8 सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राएं: क्या आप तैयार हैं?
`बंदर` हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
जोधपुर में मदरसा शिक्षक का घिनौना चेहरा हुआ कैमरे में कैद, वायरल फुटेज देख बौखलाए लोग
पाना चाहते है मोती जैसे चमचमाते दांत तो त्याग दे इन चीज़ों को