मुरादाबाद, 06 मई . करापवंचन के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में राज्य कर विभाग की उपलब्धि बढ़ी है. बीते साल की तुलना में राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में सचल इकाइयों की धरपकड़ और विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की छापेमारी के माध्यम से अधिक जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया है. वर्ष 2024-25 में वर्ष 2023-24 की तुलना में 9 करोड़ 16 लाख रुपए अधिक है.
राज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा एडिशनल कमिश्नर, आरए सेठ ने मंगलवार को बताया कि राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में वर्ष 2024-25 के दौरान एसबीआई की छापेमारी एवं जांच से 36 करोड़ 30 लाख रुपए का टैक्स संग्रह दर्ज हुआ, जोकि वर्ष 2023-24 की तुलना में 9 करोड़ 16 लाख रुपए अधिक है. पिछले साल 27 करोड़ 14 लाख रुपए का जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया था.
आरए सेठ ने आगे को बताया कि वर्ष 2023-24 में एसआईबी द्वारा 197 और 2024-25 में 196 छापे की कार्रवाई की गई. सचल इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक लाख 71 हजार 539 वाहनों की धरपकड़ करके 38 करोड़ 19 लाख रुपए की टैक्स वसूली की. वर्ष 2023-24 के दौरान एक लाख 22 हजार 623 वाहनों की जांच करके 27 करोड़ 80 लाख रुपए की टैक्स वसूली की थी. करापवंचन को रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार निगरानी करके कार्रवाई की जा रही है. जिसका सिलसिला वर्तमान वित्तीय वर्ष में और ज्यादा बढ़ाया जाएगा. करापवंचकों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा. मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सोफे पर पड़े पड़े मौत, सड़ता रहा शव… मां-बाप ने बेटी के साथ की ऐसी हैवानियत ˠ
दो लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी: परिवार के खिलाफ जाकर की शादी
मुलेठी के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकती है
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 4 जवान शहीद, घायल ˠ
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या है असली कारण?