फिरोजाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शनिवार को ग्राम मलखानपुर में पुरानी मजार को क्षतिग्रस्त करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। घटना में प्रयुक्त कार व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत 12 अगस्त की रात कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा नई बस्ती, मलखानपुर में काफी समय से लगी पुरानी मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसके साथ ही हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी थी। अगले दिन जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजार को पुनः बनवाया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी।
घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना शिकोहाबाद में दाे पुलिस टीमों का गठन किया था। थाना प्रभारी अनुज कुमार शनिवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर ठोस सुरागरसी, पतारसी व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से दाे अभियुक्तगण रंजीत व मोहन उर्फ सोनू पुत्रगण राजबीर सिंह उर्फ बच्चू सिंह निवासी ग्राम दिखतोली थाना शिकोहाबाद को भूडा नहर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त दो वाहन कार व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
इन 3 नाम के लोगों को कभी नहीं मिलता प्यार,ˈ कहीं आप भी तो नहीं शामिल
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकरˈ लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO कीˈ नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तोˈ अपना ले ये प्रक्रिया