अररिया 06 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
अररिया से सटे नेपाल के रंगेली इलाके में नेपाल की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने करोड़ों रूपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तीन तस्करों में गिरफ्तार महिला तस्कर अररिया जिला की रहने वाली है।जो ब्राउन शुगर लेकर नेपाल गई थी।रविवार को दोपहर बाद करीबन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हत्थे चढ़ गई।तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को दो राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी।हालांकि की गई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
अररिया जिले के भारत नेपाल सीमा के समीप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम काठमांडू से विराटनगर पहुंची थी।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों के बड़े खेप की तस्करी होनी है।इसी सूचना के आलोक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम विराटनगर पहुंचकर अपने ऑपरेशन में लग गई।टीम के सदस्य जब मादक पदार्थों की तस्करी और कारोबारी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो गिरफ्तार तस्कर भागने का प्रयास किया।जिसके बाद दो राउंड फायरिंग कर एक भारतीय महिला सहित तीन लोगों को करोड़ों के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामद ब्राउन शुगर 425 ग्राम है।
ब्राउन शुगर बरामदगी और फायरिंग की बात मोरंग पुलिस कोपिला चुड़ाल ने भी की है।बरामद ब्राउन शुगर अररिया की हसीना खातून के पास से बरामद हुई,जो अररिया से नेपाल के रंगेली ब्राउन शुगर डिलीवरी करने गई थी।
ऑपरेशन का कमान संभाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोटेश्वर के इंस्पेक्टर राकेश यादव और वरिष्ठ एसआई बालकृष्ण संजेल की टीम से मिली जानकारी के अनुसार,यह कार्रवाई रंगेली में की गई।जिसमें दो राउंड फायरिंग कर एक भारतीय महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार मादक पदार्थों के कारोबार के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के गिरफ्त में रंगेली नगरपालिका वार्ड 8 के 55 वर्षीय कृत्यानंद ठाकुर, 38 वर्षीय सुशील बुढाथोकी और अररिया की महिला हसीना खातून है।
अनुसंधान को लेकर महिला का पता का खुलासा नहीं किया गया है।केवल उनके बारे में अररिया निवासी होने की बात कही गई है। टीम के सदस्यों के द्वारा गिरफ्तार किए गए कारोबारियों से सघन पूछताछ की जा रही है।
बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इसी टीम के द्वारा काठमांडू में भारतीय ड्रग्स कारोबारी पटना के दानापुर निवासी 20 वर्षीय सुमित कुमार, 25 वर्षीय चन्दन कुमार जायसवाल, पश्चिम बंगाल इस्लामपुर के 40 वर्षीय साजिद आलम और अररिया बिहार के 22 वर्षीय मो. मंजूर आलम को गिरफ्तार किया था। जिसमें दो लोगों को गोली मारी गई थी और दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया था।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में मचा हाहाकार, इस फास्ट बॉलर को अचानक से किया टीम में शामिल
दर्दनाक हादसे में दो किसानों की गई जान
राजस्थान : अजमेर में वसुंधरा राजे ने सांवरलाल जाट की मूर्ति का किया अनावरण
पहचान उजागर करने के नाम पर लोगों को बांटना ठीक नहीं: सांसद रुचि वीरा
'फोटो देखकर रो पड़ा...' राजकुमार राव ने हिंदी-मराठी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं