– जल निगम (ग्रामीण) ने पेयजल कंट्रोल रूम किया स्थापित
मीरजापुर, 23 मई . पानी की हर समस्या का हल, अब एक कॉल पर…. शिकायत हो या सुझाव, अब बात सीधे जिम्मेदार अफसर से. गांवों में जहां आज भी महिलाएं कई किलोमीटर दूर से पानी लाती हैं, वहां अगर घर पर ही टोटी से जल मिले तो यह असली विकास है. …तो अगली बार जब पानी की दिक्कत हो तो परेशान मत होइए, बस फोन उठाइए! कंट्रोल रूम नंबर 9473941912 पर कॉल करिए.
अब आपको बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ग्रामीण इलाकों के नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जल निगम (ग्रामीण) ने एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की है. इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनसामान्य की सुविधा और शिकायतों के समय पर समाधान के लिए यह कंट्रोल रूम खोला गया है, जो कार्यालय अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) बथुआ गांधी घाट नकहरा रोड में संचालित हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब यदि आपके गांव या मोहल्ले में नल में पानी नहीं आ रहा, सप्लाई गड़बड़ है, पाइप लाइन टूटी है या किसी अन्य पेयजल से जुड़ी समस्या है तो बस इस कंट्रोल रूम नंबर 9473941912 पर कॉल करें. आप सुझाव भी दे सकते हैं जिससे सिस्टम और बेहतर हो.
क्यों है यह कंट्रोल रूम खास?
– ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं में पानी सबसे अहम है. गर्मी के इस दौर में शिकायतों का त्वरित समाधान जरूरी था.
– अब ग्रामीणों को ब्लॉक या जिले के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे.
– सीधी सूचना, सीधी कार्रवाई, यही उद्देश्य है इस व्यवस्था का.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ब्रिटेन ने वर्षों बाद मॉरीशस को सौंपा चागोस द्वीप, भारत का क्या है रुख़
श्रीलंकाई दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
Rajasthan: कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने के बाद Tika Ram Jully ने दिया बड़ा बयान, कहा- कोर्ट के आदेश के 23 दिन बाद तक...
मानसून से पहले ही डेंगू का कहर, राज्यभर में बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य भवन सतर्क
यमुनानगर: अहिल्याबाई होलकर ने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य: कंवर पाल