Next Story
Newszop

राज्यपाल डेका ने 30 टीबी मरीजों के लिए दी 1.80 लाख की सहायता

Send Push

रायपुर, 20 मई . राज्यपाल रमेन डेका ने राज्य के बिलासपुर, कोरिया और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के 30 टीबी मरीजों की मदद के लिए निःक्षय मित्र बनते हुए एक लाख 80 हजार रूपये की राशि अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है. इस सहायता से मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिलेगी.

राज्यपाल डेका ने बिलासपुर जिले के 10 टीबी मरीजों को एक वर्ष के लिए 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है. इसी तरह सारंगढ़-बिलाईगढ़ और कोरिया जिलों के 10-10 टीबी मरीजों को भीे प्रति माह पांच सौ रूपये के मान से एक वर्ष के लिए 60-60 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि दी गई है.

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत देश एवं प्रदेश को वर्ष 2025 तक टी.बी मुक्त बनाना लक्ष्य है. डेका ने राज्य को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए समुदाय की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए जन सहयोग पर बल दिया है. जिलों के दौरों के दौरान वे स्वयं मरीजों की जानकारी लेते हैं और उनके लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाती है.

—————

/ चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now