संभल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कई राज्याें में विशेष एकीकृत संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत Bihar में लाखों की संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने का आराेप लगाया है. उन्हाेंने चुनाव आयाेग से निष्पक्ष काम करने की अपील की.
सांसद जियाउर्रहमान बर्क शुक्रवार काे अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में एसआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. सांसद बर्क ने कहा कि Uttar Pradesh सहित 12 राज्यों में एसआईआर लागू किया जा रहा है, जिसका समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. संसद के पिछले मानसून सत्र में भी इस प्रक्रिया के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हुए थे.
बर्क ने कहा कि देश-प्रदेश के नागरिकों को संविधान के अनुसार दिए गए मतदान के अधिकार को अनुचित तरीके से नहीं काटा जाना चाहिए. उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए आवश्यक बताया.
सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर तैयारी कर रही है. पार्टी ने बूथ लेवल ऑफिसर के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंट और पीडीए प्रहरी नियुक्त किए हैं. इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सपा और विपक्ष के मतदाताओं के नाम अनावश्यक रूप से न काटे जाएं.
बर्क ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पहले से बने हुए वोट फर्जी थे, तो आयोग तब क्या कर रहा था? उन्होंने जोर दिया कि वोट उन्हीं के बनने चाहिए जिनके पास वैध दस्तावेज हैं. सांसद ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष रूप से काम करने की अपील की.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
 - तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर भड़के केंद्रीय मंत्री बंदी संजय, अपमानजनक भाषा के लिए बिना शर्त माफी की मांग
 - कांग्रेस शासित राज्यों में बिहार के लोगों को अपमानित किया जा रहा है: राजीव प्रताप रूडी
 - पीएम से सीखा है कि कब बोलना है और कब नहीं... केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने विपक्ष को दे डाली ये खास नसीहत
 - बिहार चुनाव : करगहर विधानसभा में शिक्षा और विकास की चुनौती बड़ा मुद्दा
 - डूरंड कप: विश्व का तीसरा और एशिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट




