मुरादाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . कुंज Biharी महिला मंडल के तत्वावधान में सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन मंदिर में आयोजित संगीतमय नवदिवसीय राम कथा के आठवें दिन sunday को कथावाचक आचार्य व्योम त्रिपाठी ने भरत मिलाप संवाद का वर्णन किया.
आचार्य व्योम त्रिपाठी ने कहा कि भरत के मामा घर से आने के बाद सीधे माता के कैकई और राम भैया को ढूंढते हुए उनके कक्ष में जाते हैं. उन्हें इसका आभास तक नहीं होने दिया कि उनके प्राण प्रिय भैया और भाभी 14 वर्ष के बनवास को अयोध्या से निकल गए. जानकारी होते ही वे रोते बिलखते और कैकई माता को कोसते हुए कहते हैं पुत्र कुपुत्र हो सकता है मगर माता कुमाता नहीं होती. इस बात को तुमने सिद्ध किया है माता कुमाता होती है. यह कलंक यह पाप मेरे सर पर लगा. लोग क्या कहेंगे. भरत ने अपने भाई को राजगद्दी के लिए बनवास करा दिया. तभी कौशल्या और सुमित्रा दोनों भरत को समझाती है कि पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे. आओ उनका अंतिम संस्कार कर भैया को ढूंढने जाएंगे. राजा दशरथ की मृत्यु की खबर सुनकर भरत रोने लगते हैं.
कथावाचक आचार्य व्योम त्रिपाठी ने आगे कहा कि कर्म पूरा कर अयोध्या से अपनी तीनों मां के साथ अपने भाई को वापस लाने के लिए निकल पड़ते हैं. पीछे-पीछे प्रजा चल पड़े. निषाद राज से जानकारी लेकर भरत अपने माताओं के साथ चित्रकूट पर्वत पर जाते हैं. जहां लक्ष्मण जंगल से लकड़ियां चुन रहे थे. जैसे ही चक्रवर्ती सेना और भरत को आते देखा. आग बबूला होकर राम के पास आते हैं और कहते हैं कि भरत बड़ी सेना के साथ हमारी ओर बढ़ रहा है. तभी राम मुस्कुराते हुए कहते हैं ठहर जाओ. अनुज भरत को आने तो दो. भरत राम के चरणों में गिरकर क्षमा याचना करने लगते हैं. फिर राम गले से लगाते हैं.
आचार्य व्योम त्रिपाठी ने आगे कहा कि भरत मिलाप के बाद तीनों माताओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं और माता सीता भी अपनी तीनों सास के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेती हैं. उसके बाद भरत पिता के बारे में राम से कहते हैं कि अब हमारे बीच पिता नहीं रहे यह शब्द सुनकर राम और सीता लक्ष्मण व्याकुल हो शोकाकुल रहने के बाद राम को अपने साथ ले जाने के लिए भरत मिन्नतें करते हैं. मंत्री सुमंत और प्रजा गण बार-बार उन्हें अपने साथ जाने के लिए मनाते हैं. मगर राम कहते हैं कि पिता के दिए हुए वचन का मर्यादा नहीं टूटे. इसके लिए हमें यहां रहने की अनुमति दें. रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई. यह कहकर लेने आए सभी लोगों को चुप करा देते हैं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

अनूपपुर: अडाणी समूह थर्मल एनर्जी के भूमिगत वाटर पाइप लाइन के विस्तार कार्य पर रोक

राज्यपाल पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजभवन में की सौजन्य भेंट

Cochin Shipyard Limited में 308 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

'बीजेपी-जेडीयू ने 20 साल के शासन में बिहार को किया बर्बाद, औद्योगिक इकाइयां हुईं तबाह', कांग्रेस ने पूछे तीन सवाल

कपड़ेˈ उतारो टोटका करना है! भाई की शादी नहीं हो रही थी, तो पत्नी और सास को किया निर्वस्त्र, ये कैसा सनकी पति?﹒





