राजगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शुक्रवार से भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी प्रारंभ की गई, जिस पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने कृषि उपज मंडी ब्यावरा और नरसिंहगढ़ का निरीक्षण किया.प्रथम दिवस पर सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे किसानों का कलेक्टर ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर कलेक्टर ने विभागियों अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए यह सुनिश्चित किया जाए.
उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, किसानों को भावांतर में किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी. भावांतर योजना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है, किसान भाईयों को उचित सुविधा, उचित दाम के साथ भावांतर का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा. इस दौरान कलेक्टर ने विभागियों अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडियों में सीसीटीव्ही.केमरे लगाए, प्रवेश द्वार पर पर्ची जारी करने के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाए, किसानों की उपज के लिए पर्याप्त तौल कांटे एवं पंजीकृत तुलावटियों की व्यवस्था रहे, किसानों की उपज तौल उपरांत भुगतान की आनलाइन व्यवस्था रहे साथ ही किसानों के लिए भोजन-पानी व ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसके साथ ही किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार नरसिंहगढ़ विराट अवस्थी, सहायक संचालक वसीम खान, मंडी सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

रोहित रॉय ने बेटे को दी 18वें जन्मदिन की बधाई, अभिनेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

खेड़ापति हनुमान मंदिर: भोपाल के हनुमान मंदिर में शिला पर लिखी जाती है मनोकामना

टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

बॉलीवुड के नए वर्जन गानों की चमक, 'एक दीवाने की दीवानियत' से लेकर 'दिलबर' तक

Fatuha Seat: बिहार के फतुहा सीट पर सबसे मजबूत 'C' फैक्टर, अबकी बार गढ़ बचा पाएंगे रमानंद यादव?





