विदिशा, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के विदिशा शहर में Monday शाम को शारदीय नवरात्रि के दौरान स्थापना के लिए ले जाई जा रही देवी प्रतिमा पर जय स्तंभ चौक बजरिया इलाके में पथराव हो गया. इससे मां काली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कुछ लोगों के चोटें भी आईं. इसके बाद हंगामा हो गया. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस और हिंदू उत्सव समिति के लोगों के समक्ष बच्चों के पिता ने लिखित माफीनामा देने के साथ ही प्रायश्चित स्वरूप गायों को एक हजार रुपये की घास खिलवाई. उसके बाद मामला शांत हुआ.
Monday शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया जय काम्प्लेक्स के पास नंदवाना समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा निकल रही थी. जैसे ही झांकी खाई रोड से बजरिया तरफ पहुंची, तभी कुएं के पास रहने वाले मुस्लिम परिवार के छह से आठ वर्ष तक के कुछ बच्चों ने भीड़ पर पत्थर फेंक दिए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने इसे लेकर हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इससे वहां तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ को शांति बनाए रखने की अपील की.
विवाद के बाद पुलिस अधिकारी समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जहां से पत्थर आए उस घर पहुंचे. जांच पड़ताल में सामने आया कि बच्चे छत पर खेल रहे थे, वहां पर निर्माण सामग्री रखी हुई थी. बच्चों को देखकर समिति के पदाधिकारी का आक्रोश शांत हुआ और उन्होंने भी पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही. समिति के पदाधिकारी राज खटीक ने कहा कि हमने जाकर देखा तो बच्चे खेल रहे थे, उन बच्चों से ही गलती से पत्थर फिंका गया था. अब हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं.
बच्चों को परिजन शफीन पठान ने बताया कि कुछ समय पहले हमारे घर में निर्माण कार्य हुआ था. उसकी बच्ची हुई गिट्टी रखी थी, आज छत पर बच्चे खेल रहे थे, उनसे गलती से पत्थर फिंका गया. हमने झांकी समिति के लोगों से बच्चों की गलती के लिए माफी मांग ली है, आगे ध्यान रखेंगे. छत पर से गिट्टी हटा ली है ताकि आगे इस प्रकार कि घटना न हो.
सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि यह बच्चों के बीच हुए विवाद का मामला है. उन्होंने बताया कि विवाद को बैठकर सुलझा लिया गया है. घायल युवकों ने थाने में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सनातन हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ने बताया कि मुस्लिम परिवार के बच्चों से गलती हो गई थी. उनके पिता ने गलती मानते हुए अपनी ओर से लिखित माफीनामा दिया और गायों को घास डाला. मामला उसी वक्त शांत हो गया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर ठगी का आरोप, पुलिस जांच शुरू
तमिलनाडु: जीएसटी स्लैब में बदलाव पर ग्राहक ने सरकार का जताया आभार, एमआरपी कीमतें कम करने का सुझाव
एशिया कप : कामिंडु मेंडिस का अर्धशतक, श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 134 का लक्ष्य
फर्जी फायर इंश्योरेंस क्लेम घोटाला: दो दोषियों को 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना
10 करोड़ की मालकिन है ये` हसीन लड़की फिर भी नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?