मीरजापुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में शुक्रवार को तालाब किनारे बैठे एक मगरमच्छ को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पकड़ लिया. उसे वन विभाग की टीम को सौंपा गया. वन विभाग ने मगरमच्छ को सुरक्षित अपने साथ ले जाकर डोगरिया बांध में छोड़ दिया.
सुकृत वन रेंजर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि चौखड़ा गांव निवासी कृष्णानंद के तालाब में गुरुवार सुबह मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के कारण वह वापस लौट गया.
शुक्रवार सुबह फिर वही मगरमच्छ तालाब से निकलकर किनारे आ बैठा. इस बार ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और वन विभाग को सूचित किया. हिमांशु ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से डोगरिया बांध में छोड़ दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें?` योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर
दिल्ली : हत्या के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद
ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन के उल्लंघन पर सख्ती, सोसायटी पर लगा जुर्माना
यशस्वी जायसवाल आउट होने से बाल-बाल बचे, तो वेस्टइंडीज का ये गेंदबाज लग गया तीखी नजरों से घूरने! VIDEO
बीस साल से बंद कैदी की समय पूर्व रिहाई पर राज्य सरकार को दो माह में निर्णय लेने का निर्देश