भाेपाल, 3 मई . आज यानी शनिवार काे विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है. हर साल 3 मई को मनाया जाने वाला विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रेस का उद्देश्य दुनिया भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता काे समर्थन देना और पत्रकाराें का आने वाली चुनाैतियाें पर जागरुकता फैलाना हाेता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में घाेषित किया गया था, ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काे प्राेत्साहित किया जा सके.
मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कलमकाराें काे शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की मीडिया के बंधुओं को हार्दिक बधाई देता हूं. लोकतंत्र, एकता व प्रगति के लिए ऐसी आवश्यक है पत्रकारिता, जो सतर्क होने के साथ प्रत्येक मायने में स्वतंत्र भी हो. हम सभी की शुभकामनाएं हैं कि चुनौतियों के बीच पत्रकार बंधु कर्तव्यपथ पर गतिमान रहते हुए राष्ट्रसेवा में सतत सहभागी बने रहेंगे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
दही में मिलाएं ये एक चीज, सुबह पेट होगा एकदम साफ, जमी हुई गंदगी हो जाएगी बाहर!
नारियल पानी पीने से बढ़ता है शुगर लेवल? सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे!
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है भुना लहसुन, इस समय चबा लें कलियां, फिर कमाल देखें、 〥
लोकतांत्रिक व्यवस्था से खिलवाड़ कर रही भाजपा : सीरीबेला
एक राष्ट्र एक चुनाव होने से विकास काे मिलेगी गति : डॉ विमलेश पासवान