जम्मू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदुस्तान शिव सेना की जम्मू-कश्मीर इकाई ने हाल ही में हुई बारिश जनित आपदाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया। संगठन के अध्यक्ष पं. राजेश केसरी ने जम्मू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और कठुआ सहित विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में हुई जनहानि और भारी तबाही पर दुख प्रकट किया। केसरी ने कहा कि तेज़ बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ और भूस्खलन ने सड़कों, आवासीय घरों और सार्वजनिक ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। कई वाहन मलबे में बह गए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को उचित वित्तीय सहायता दी जाए और जिन लोगों की मौत हुई है, उनके पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उनके घरों तक पहुंचाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्य खो दिए हैं, विशेषकर जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके लिए सरकार शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करे। केसरी ने जम्मू रेंज आईजीपी और उनकी टीम द्वारा राहत कार्यों में किए गए प्रयासों की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को और अधिक सहयोग की आवश्यकता है। प्रेस वार्ता में केसरी ने ज़ोर देकर कहा कि घायलों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन आपदाओं से प्रभावित परिवारों की ज़िम्मेदारी उठाते हुए उनके पुनर्वास और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को नामˈ जानकर दंग रह जाएंगे आप
Healthy Late Night Snacks : रात को बार-बार भूख लगती है? इन 10 हेल्दी स्नैक्स से मिलेगा तुरंत आराम
Sanju Samson vs Shubman Gill: बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आइने में
जीएसटी 2.0 से उपभोग, कर राजस्व में वृद्धि और मुद्रास्फीति में आएगी कमी
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15ˈ बातें कभी मत भूलना