गुमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में Monday को प्रधानमंत्री जनजातीय अति पिछड़ा योजना से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कैंप के दौरान जिले में प्रति दिन सात हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय कर योजनाबद्ध तरीके से इसे पूरा करें. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की.
उपायुक्त ने अक्टूबर माह के अंत तक कम से कम 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करनेे की जरूरत है. दिवाली के बाद दिव्यांग शिविर आयोजन का निर्णय भी लिया गया.
बैठक के क्रम में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिसमें वीएलई स्तर से समन्वय स्थापित कर पात्र लाभुकों के कार्ड जल्द बनाने के निर्देश दिया गया. आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण करने के लिए कैंपों से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की गई.
बैठक में डीडीसी गुमला, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
छत्तीसगढ़: कुपोषण के खिलाफ धमतरी का अभियान, 'लइका घर' में बच्चों को मिल रहा पौष्टिक आहार
Jyotish Tips- जीवन में खुशियां लाने के लिए इस छोटी दिवाली करें ये उपाय, जानिए इनके बारे में
दिवाली 2025: ये 5 राशियां बनेंगी लखपति! मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन-धान्य की फुहारें, जानें अपनी किस्मत
Nobel Winning- क्या आपको पता हैं नोबेल पुरस्कार विजेता को कितने करोड़ रूपए मिलते हैं, चलिए जानते हैं
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स 1 दिन` बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआ