मुरादाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही युवक ने पड़ोस में रहने वाली छह वर्ष की बच्ची को पान मसाला लाने के बहाने बुलाया और घर में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने घटना की शिकायत पुलिस में करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थाना भोजपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
भोजपुर के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 6 वर्षीय बेटी शनिवार को सुबह करीब 11 बजे गांव में ही अपने नानी की घर गई थी। रविवार को सुबह वह वहां से लौट रही थी तो घर के पास रहने वाले अनस उसे पान मसाला गुटखा मंगाने के बहाने उसे बुलया। आरोपित ने पीड़िता को पैसे दिए और पास से गुटखा लाने को कहा। पीड़िता गुटखा लेकर आई तो आरोपित उसे खींच कर अपने घर में ले गया। आरोपित ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में दरवाजा खोल कर उसे भगा दिया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो मां को अनहोनी की आशंका हो गई। महिला के अनुसार उसकी बच्ची ने बताया कि जब वह नानी के घर से वापस आ रही थी तो अनस गगन गुटखा मंगाने के बहाने बुलाया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
थाना भोजपुर एसएचओ शरद मलिक ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर आज आरोपित अनस के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही उसके बयान लिए गए हैं। आरोपित अनस की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर कीˈ संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति पर कब्जा करˈ सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनायाˈ हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तोˈ किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्यˈ प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन