लखनऊ, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन की मजबूती, आगामी चुनावों की रणनीति, सामाजिक न्याय और निषाद समाज के हक-अधिकार की लड़ाई को और धारदार बनाएं। यह बातें निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कही।
संजय निषाद गुरुवार को अपने आवास कैम्प में देवीपाटन मंडल में आने वाले जिले बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर के संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारी तथा समाज के प्रमुख लोगों एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर पदाधिकारी पूरी तैयारी और ईमानदारी से जनता और समाज के बीच जाए। निषाद समाज के अधिकारों की लड़ाई में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बूथ, मंडल और प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं का समर्पण और उनकी ऊर्जा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो पार्टी को अपने लक्ष्य तक पहुंचाएगी।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और कई मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल निर्देश भी दिए। संगठन की जमीनी स्थिति का गहराई से आकलन किया गया और प्रत्येक जिले में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और प्रबंधन को और बेहतर बनाने की दिशा में रूपरेखा तय की गई।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी ने कनाडा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, अंदर की खूबसूरती छोड़िए, मेन्यू देख उड़े सबके होश
गोपाल खेमका हत्याकांड: बेऊर जेल, तीन मोबाइल और 2 गोलियां... किस कुख्यात पर पुलिस को शक
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
'नेताजी ने 2012 में कच्चे आम को पका समझने की भूल की', केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
बिहार में वोटर लिस्ट मुद्दा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए किसने दी चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती