नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पोलैंड के वीस्लाव चापिएव्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भारत के तेजस्विन शंकर ने डेकाथलन में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया। तेजस्विन ने रविवार को 7826 अंकों के साथ प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया और अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इससे पहले उन्होंने 2023 एशियाई खेलों में 7666 अंकों के साथ रजत पदक जीता था, जो कि भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड था।
दो दिवसीय विश्व एथलेटिक्स कंबाइंड इवेंट्स टूर गोल्ड मीट के पहले दिन तेजस्विन ने शानदार शुरुआत की और 4292 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहे। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 11.02 सेकंड का समय निकाला।
दूसरे दिन भी उन्होंने 110 मीटर हर्डल्स में 14.63 सेकंड के समय के साथ बढ़त बनाए रखी। हालांकि, डिस्कस थ्रो में 38.28 मीटर के सीजन बेस्ट थ्रो के बावजूद वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। पोल वॉल्ट में 4.10 मीटर की छलांग के बाद वह छठे स्थान पर पहुंच गए, जो कि इस स्पर्धा में उनका पर्सनल बेस्ट भी है।
लेकिन उन्होंने जेवलिन थ्रो (52.89 मीटर) और अंतिम स्पर्धा 1500 मीटर दौड़ में 4:31.80 मिनट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए जोरदार वापसी की और चौथे स्थान पर फिनिश किया।
इस स्पर्धा में चेक गणराज्य के ओनद्रेज कोपेक्की (8254 अंक), विले स्ट्रास्की (8136 अंक) और एस्टोनिया के रिस्टो लिल्लेमेट्स (8107 अंक) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
हालांकि 26 वर्षीय तेजस्विन ने फिर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन उनका स्कोर अब भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (टोक्यो) की योग्यता सीमा 8550 अंकों से पीछे है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिहार में एसआईआर के जरिए वोटिंग का अधिकार छीनने की साजिश : खड़गे
एसआईआर, बिहार के बाहर रहने वाले लोगों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश: राजद सांसद
ENG vs IND 2025: ब्रायडन कार्स पर 'बॉल टेंपरिंग' के आरोप आए सामने, देखें वीडियो
बिहार में 'SIR' पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कल भी जारी रहेगी सुनवाई
करोड़ो की चाइनीज ई सिगरेट तस्करी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार