इंदौर, 28 अप्रैल . आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास संस्कृति विभाग द्वारा आदि गुरु आचार्य शंकर की गुरु एवं संन्यास भूमि ओंकारेश्वर में आज (सोमवार) से पंच दिवसीय “एकात्म पर्व”का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन दो मई तक चलेगा. आचार्य शंकर के प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित इस पर्व का शुभारंभ एकात्म धाम ओंकारेश्वर में आज महर्षि सांदीपनि वेद विद्यापीठ एवं आर्ट ऑफ लिविंग गुरुकुल के आचार्यों द्वारा वैदिक अनुष्ठान से होगा, जिसके पश्चात भव्य शोभायात्रा नर्मदा स्थित अभय घाट से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः अभय घाट पर संपन्न होगी.
संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि एकात्म पर्व का उद्देश्य भारत के प्राचीन सनातन ज्ञान और अद्वैत वेदान्त की सार्वभौमिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाना तथा विश्वबंधुत्व एवं एकात्मता की भावना को पुनः जागृत करना है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, साधकों और संस्कृति प्रेमियों को इस अद्वितीय पर्व में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया हैं.
उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान ओंकारेश्वर में विविध प्रकार के आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें आचार्य शंकर के स्तोत्रों का गायन, वैदिक अनुष्ठान, शोभायात्रा, अद्वैत शारदा पुस्तकालय, अद्वैत लोक प्रदर्शनी और वेदांत-विज्ञान विषयक परिचर्चाएँ प्रमुख रहेंगी. इस आयोजन में अनेक संत-संन्यासियों की उपस्थिति होगी, जिनमें जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, इस्कॉन के गौरांग दास प्रभु, अखण्ड परमधाम के स्वामी परमानंद गिरि, स्वामी विदितात्मानंद सरस्वती, स्वामी मिथलेश नंदनी शरण, स्वामी प्रणव चैतन्यपुरी और माँ पूर्णप्रज्ञा सम्मिलित हैं. साथ ही विभिन्न सत्रों में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, चिंतक मुकुल कानिटकर, लेखक नीलेश नीलकंठ ओक, प्रो.गौरी माहुलिकर, प्रो.पंकज जोशी, प्रो.रामनाथ झा, कैप्टन प्रवीण चतुर्वेदी, मृत्युंजय गुहा मजूमदार और विशाल चौरसिया जैसे प्रमुख वक्ता भाग लेंगे. एक मई को विशेष सत्र “रील तो रियल: अवेकनिंग वननेस थ्रू स्टोरीटेलिंग”का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गौरांग दास प्रभु, कैप्टन प्रवीण चतुर्वेदी और विशाल चौरसिया संवाद करेंगे.
प्रकटोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ,स्वामी अवधेशानंद गिरि होंगे सम्मिलित
उन्होंने बताया कि दो मई को आचार्य शंकर प्रकटोत्सव के अवसर पर 500 शंकरदूतों का दीक्षा संस्कार अभय घाट पर संतों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा. समापन दिवस पर प्रातःकाल में विद्वानों का अलंकरण किया जाएगा, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उपस्थित रहेंगे. सायं 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा नर्मदा घाट पर 10 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन और नर्मदा आरती का आयोजन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास एवं संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा एकात्म धाम प्रकल्प के अंतर्गत 108 फीट ऊँची “एकात्मता की मूर्ति”का निर्माण किया जा चुका है तथा अद्वैत लोक संग्रहालय एवं अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
आकर्षण का केन्द्र बनेगा गायन और नृत्य-
पाँच दिवसीय एकात्म पर्व के अंतर्गत “शंकर संगीत”नामक सांगीतिक प्रस्तुति श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें आचार्य शंकर के स्तोत्रों व अद्वैत वेदांत पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत की जाएँगी. इस श्रृंखला में माधवी मधुकर झा, जयतीर्थ मेवुंडी, लोकमाता विद्याशंकर, और सुधा रघुरामन जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी. एक मई को शंकरदूतों द्वारा आचार्य शंकर विरचित स्तोत्रों का सामूहिक गायन किया जाएगा. दो मई को प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना लता मुंशी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.
अद्वैतामृतम् से लाभान्वित होंगे श्रोता-
एकात्म पर्व के दौरान प्रतिदिन प्रातः साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे व सायं साढ़े 5 से साढ़े 7 बजे तक “ अद्वैतामृतम”नामक विशेष वैदांतिक संवाद सत्रों का आयोजन किया जाएगा. पहले और दूसरे दिन माँ पूर्णप्रज्ञा “ओंकार”विषय पर उद्बोधन देंगी. आज से एक मई तक स्वामी प्रणव चैतन्य पुरी आचार्य शंकर के जीवन एवं दर्शन पर विशेष सत्र संचालित करेंगे. वहीं, 29 और 30 अप्रैल को प्रो.गौरी माहुलिकर अपना उद्बबोधन देंगी और मुकुल कानिटकर “अद्वैत वेदांत: प्राणमय कोष”विषय पर व्याख्यान देंगे.
तोमर
You may also like
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया ⤙
Pahalgam Terror Attack Fallout: India Bans 16 Pakistani YouTube Channels — Full List Here
Amitabh Bachchan Highest Grossing Film: 49 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर जब अमिताभ-रेखा की जोड़ी ने बनाया इतिहास
UPSC NDA 1 Result 2025 Expected Soon: How to Check and Download Scorecards
ये 5 तरीके अपना लिए तो कभी नहीं हो पाएंगे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, जानें डिटेल्स