Next Story
Newszop

सड़क हादसे के बाद मारपीट करने वाला मुख्य आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

Send Push

रायगढ़ , 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।सड़क दुर्घटना के बाद गाली-गलौज और मारपीट की घटना में फरार हुये मुख्य आरोपित प्रकाश पटनायक (33 साल)को तमनार पुलिस ने आज घरघोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

घटना 13 जुलाई 2025 की है, जब लिबरा निवासी प्रार्थी कुमारी सिदार (56 साल ) अपने ससुर का अस्थि विसर्जन करने अपने परिजनों के साथ आर्टिगा कार क्रमांक CG 13 AU 9788 से इलाहाबाद गई थी। कार को मिनकेतन सिदार चला रहा था। वापसी के दौरान 13 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे जब वाहन डोलेसरा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 13 AQ 7543 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्वीफ्ट चालक प्रकाश पटनायक ने मौके पर ही ड्राइवर मिनकेतन सिदार के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी।

प्रार्थिया द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने उतरे, तब प्रकाश पटनायक ने अपने साथी वरुण सिदार एवं अन्य लोगों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर हाथ, मुक्के, डंडे, ईंट और चप्पलों से गंभीर मारपीट की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना तमनार में अपराध क्रमांक 141/2025, धारा 281, 125(a), 296, 115(2), 351(2), 3(5), 119(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के निगरानी में गठित टीम द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में टीआई कमला पुसाम ठाकुर को प्रकाश पटनायक के घरघोड़ा की ओर छिपे होने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल दबिश देकर आरोपित को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया, जिसे आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं, उसके साथी वरुण सिदार सहित अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Loving Newspoint? Download the app now