नाहन, 10 मई . सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी अभियान के तहत नाहन पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित बाल्मीकि बस्ती से एक युवक और पक्का टैंक क्षेत्र के निवासी एक अन्य युवक को 8.3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर नशे का सामान कब्जे में लेकर दोनों को हिरासत में ले लिया.
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये आरोपी अवैध नशा कहां से और किस माध्यम से ला रहे थे. नशे के नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ जारी है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
कर्नाटक: पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद अग्निवीर मुरली नाइक के अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़
पाकिस्तान को किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म से वित्तीय सहायता देना सही नहीं : सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी
तिब्बती स्कूली बच्चे ने धर्मगुरु दलाई लामा को सुनाई कविता
हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में किये गए हैं उल्लेखनीय कार्य : राज्यमंत्री जायसवाल
सीएसए के तीन छात्रों का अडानी विल्मर ग्रुप में हुआ चयन, सात लाख के पैकेज से हुई शुरूआत