कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक महिला को प्रेम संबंध के जाल में फंसाकर पेट्रोल पंप दिलाने का लालच देकर 29 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपित का नाम गौतम हलदार है, जो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्ट का रहने वाला है। गिरफ्तारी से पहले वह राजारहाट स्थित बीएसएफ कार्यालय में पदस्थापित था। इसी दौरान गारियाहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात पीड़िता महिला से हुई।
हलदार ने धीरे-धीरे महिला से नजदीकी बढ़ाई और शादी करके साथ जीवन शुरू करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने पेट्रोल पंप में निवेश करने की योजना बताई और अग्रिम रकम के तौर पर महिला से 29 लाख रुपये ले लिए। पैसे मिलते ही उसने महिला से संपर्क तोड़ दिया और फरार हो गया।
इस बीच, आरोपित की पत्नी ने तेहट्ट थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, वहीं बीएसएफ की खुफिया इकाई भी उसकी तलाश में जुट गई थी। दूसरी ओर, पीड़ित महिला ने गारियाहाट थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि हलदार ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था और पहचान छिपाने के लिए एक नए नंबर से संपर्क करना शुरू कर दिया। उसके पुराने कॉल रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस को सुराग मिले और पता चला कि वह बुरोशिबतला, बेहाला स्थित एक मिठाई की दुकान में प्रबंधक के रूप में नकली पहचान के साथ काम कर रहा था।
गारियाहाट थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर हलदार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।—————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्मˈˈ हो जाती है यह बीमारी
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनाने वाले इंजीनियर की अनोखी पहल
आप भी घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लेंˈˈ ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग
फैशन की जंग में अंधी हुई दुल्हन: मुंह दिखाई की जगहˈˈ लड़की ने दिखाया शरीर खौल उठेगा खून
पति ने बनाया अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भीˈˈ फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने